मां की पूर्णिमा पर पूर्णिमा पर लोगों ने ऊंचाहार में उसे श्रेणी के गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई और गंगा मैया के जयकारे लगाए डलमऊ गंगा तट के किला घाट सड़क घाट वीआईपी घाट संकट मोचन घाट समेत अनेक घाटों पर इस घनी ठंड में भी लोगों ने कोहरे के बावजूद भी गंगा मैया के जयकारों के साथ डुबकी लगाई और समुद्र तट के शिवालियों में जिला अभिषेक करते हुए पूजा की ऊंचाहार की कोकण घाट पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया सवेरे से श्रद्धालुओं के गंगा घाट पर पहुंचने का का सिलसिला शुरू हो गया था हर-हर गंगे जय घोष के साथ मां गंगे की पूजा और अर्जुन किया गया