रायबरेली। होनहार बिरवान के होत चीकने पात को चरितार्थ करते हुए बीएमपीएस लालगंज के प्रतिभावान पूर्व छात्र ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर ग्रामीण अंचल में बीएमपीएस की महत्ता को दर्शाया। उल्लेखनीय है कि पीयूष ग्रामीण अंचल सहजौरा,रायबरेली का मूल निवासी है।पिता अनुपम सिंह स्थानीय ईट भट्टे में कार्यरत हैं,माता पप्पी सिंह गृहिणी है किंतु प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है को सही साबित करते हुए छात्र पीयूष सिंह ने विषम परिस्थितियों में भी हिम्मत और हौसले के बल पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तीसरा स्थान लाकर अपने घर, परिवार, क्षेत्र और खासकर बैसवारा क्षेत्र में स्थित बीएमपीएस लालगंज रायबरेली का भी नाम रोशन किया। इस बाबत छात्र पीयूष ने बताया प्रारंभिक शिक्षा बीएमपीएस लालगंज से उत्तीर्ण किया