महाराजगंज क्षेत्र में नेटवर्क ना आने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, वही टेलीकाम कंपनियां इस पर नादान बना रही है। आपको बता दे कि क्षेत्र में इस समय टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क और नेट बिल्कुल ध्वस्त पड़े हैं। जहां एक तरफ दिनभर नेटवर्क केवल सर्च करता रहता है, और किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करता तो वहीं दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियों में तैनात ऑपरेटर नेटवर्क बंद करके आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। महाराजगंज क्षेत्र के खैरहना टावर की स्थिति सबसे ज्यादा भयावक हो चुकी है, जहां एक टेलिकॉम कंपनियां रिचार्ज खत्म होते ही सेवाएं बंद कर देती है तो वही नेटवर्क ना देकर उपभोक्ताओं के साथ ना इंसाफी की जा रही है। नेटवर्क ना आने से उपभोक्ता हैरान व परेशान है। मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ-साथ सहज जन सेवा केंद्र सहित तमाम तरह के उपक्रम नेट ना होने की वजह से बंद होते जाते हैं । साथ ही साथ उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा है।