लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर ऊंचाहार स्थित जिले के प्रतिष्ठित बटोही रेस्टोरेंट के लाइसेंस को निलंबित करने के बाद अब निस्तार निरस्तीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है दोसा के साथ परोसी गई, नारियल चटनी में मृत चूहा मिलने के बाद विभाग गंभीर हुआ है खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मानकों की जांच की तो आधे मानक भी नहीं मिले संचालक को नोटिस देकर साथ दिन में जवाब मांगा गया है बीती 19 जनवरी की रात प्रयागराज जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को ऊंचाहार स्थित बटोही रेस्टोरेंट में खाने के लिए दोष दिया गया,डोसा के साथ नारियल की चटनी और सांभर परोसा गया, चटनी में मृत चूहा मिलने के बाद अपरा तफरी मच गई एफएसडीए की टीम ने रात में ही पहुंचकर चटनी का नमूना भरकर रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया था 20 जनवरी को लाइसेंस निलंबित करके टीम को मनको की जांच के लिए भेजा गया टीम की जांच में रेस्टोरेंट में 50% मानक भी पूरे नहीं मिले इसके बाद लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है