परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर चार प्रधानाध्यापक और साथ सहायक अध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है प्रेरणा पोर्टल पर 16 से 23 जनवरी तक हुए निरीक्षण की समीक्षा के बाद या कार्रवाई बीएसए ने की है गैर हाजिर मिलने पर दो शिक्षामित्र और चार अनुदेशकों का भी मानदेय रोका गया है बीएसए ने सभी लोगों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापकों में बहरवा की गीता सिंह स्लेथु की ज्योति लुधावा मऊ की सविता कुमारी और सवैया राजे की प्रतिभा सिंह अनुपस्थित मिली, सहायक अध्यापकों में खुरमपुर के ज्ञानेंद्र सिंह लोध्वा मऊ के शमीम जहां बैहरवा की रूपाली सिंह मेलखा साहब की सीमा आर्य सवैया राजे के जैद हरीश मेलखा साहब की मंजू श्रीवास्तव और लोध्वा मऊ की आकांक्षा गुप्ता गैर हाजिर मिली, इन सभी का अनुपस्थित दिवस एक दिन का वेतन रोका गया है, बीएसए के मुताबिक शिक्षा मित्रों में छतिया की महजबीन सलिथु के चंद्रावल सिंह अनुदेशकों में मिल्खा साहब की किरण सिंह नीरज निर्मल व अनीता यादव खुर्रामपुर के राजीव कुमार अनुपस्थित मिले जिनका एक दिन का मानदेय रोका गया है