रायबरेली । अग्निशमन विभाग टीम और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रायबरेली ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24,25 और 26 जनवरी को जीआईसी इंटर कॉलेज में आपदा का स्टॉल लगाया गया। अग्निशमन विभाग टीम ने जनमानस को सिखाया आपदा प्रबंधन के गुण* जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर के निर्देशन में आपदा विशेषज्ञ आशीष सिंह और अग्निशमन टीम ने *सदर तहसील के जीआईसी परिसर* में जनमानस को अग्नि,सर्पदंश , gबाढ़,वज्रपात,डूबने आदि से होने वाली जनहानियो को न्यून करने के लिए स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई। साथ ही अन्य विभागों के भी स्टॉल लगाए गए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। Up दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम श्रीमती हर्षिता माथुर,सीडीओ श्रीमती पूजा यादव,एडीएम एफआर श्रीमती पूजा मिश्रा आदि माननीय उपस्थित रहे। हिट वेव को देखते हुए आने वाले समय मार्च से जून तक अग्निकांड की घटनाओं को न्यून करने हेतु 1 बजे फायर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया।जिससे गैस सिलेंडर में लगने वाली आग को भुझा कर दिखाया गया और जनमानस से भी प्रक्रिया कराई गई जिससे डर भाग जाए।इसमें जनमानस ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही upsdma के द्वारा प्राप्त आपदाओं से बचाव हेतु विभिन्न विडियोज को मोबाइल वैन के डिस्प्ले पर चलाया गया।