रायबरेली- भारत सरकार के प्रदक्त निर्देशों के क्रम में रायबरेली जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जी०आई०सी० ग्राउंड में कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा महिला और बालिकाओं को मुख्य धारा से जोड़ने और सुरक्षित व शिक्षित करने की बात कहते हुए ‘‘हम प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने जीवन में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करेंगे और न ही कन्या भ्रूण हत्या में सहयोग देंगे। कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी होते ही नजदीकी स्वास्थ्य अधिकारी को सूचना देंगे। हम यह भी संकल्प लेते हैं कि लड़कियों को पढ़ाने व लड़कियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये समाज को प्रेरित करेंगे।‘‘ की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि ‘‘नये बदलते भारत में बदल लो अपनी सोच, बेटियां बनती हैं सहारा नहीं होती हैं बोझ‘‘ जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा द्वारा कहा गया कि ‘‘इतनी खुशियां लायेंगी की समेट नहीं पाओगे, लेकिन ये तब ही होगा जब तुम बेटियों को बचाओगे‘‘ की प्रतिज्ञा के साथ हस्ताक्षर किया गया साथ ही कहा गया कि वैसे तो जनपद में निरंतर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं किंतु यह सप्ताह विशेष रूप से बेटियों के प्रति समर्पित है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक फ्लैगशिप योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में गिरते बाल लिंग अनुपात ;ब्ैत्द्ध में कमी लाना है। साथ ही साथ महिलाओं की शिक्षा, सर्वागींण विकास एवं सशक्तिकरण से जुडे़ मुद्दो का समाधान करना भी है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का एक प्रमुख अंग जनजागरुकता एवं प्रचार-प्रसार सम्बन्धी गतिविधियां है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 19 जनवरी, 2024 से 24 जनवरी, 2024 के मध्य ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह’’ का आयोजन भारत सरकार द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार जनपद स्तर पर दिनांक-19 जनवरी को हस्ताक्षर/ प्रतिज्ञा समारोह. बीबीबीपी शपथ ग्रहण समारोह, दिनांक-20 जनवरी को सीएसआर और बाल संरक्षण पर विशेष ग्राम सभा/महिला सभा का आयोजन, बीबीबीपी स्टिकर विभिन्न स्थानों पर चस्पा करना व नेहरू युवा केन्द्र व स्वयंसेवको के सहयोग से विद्यालयों में खेल के प्रति बढ़ावा देना। दिनांक-22 जनवरी को विद्यालयों में बालिकाओं के साथ पोस्टर/नारा लेखन/ड्राइंग/दीवार पेन्टिंग आदि का आयोजन कराना। दिनांक-23 जनवरी को विद्यालयों में बाल विवाह को समाप्त करने पर चर्चा, मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूक करना। दिनांक-24 जनवरी को सामपन समारोह में खेल/शिक्षा/सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओ को जनपद स्तर 29 मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया गया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती पूजा मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री पन्नालाल, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओंकारराणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शिवेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी, संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पाल, लिंग विशेषज्ञ पूजा शुक्ला,व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित कर्मचारी आम-जनमानस के लोगों द्वारा बैनर में हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण की गई।