रायबरेली जिले में खुशहाल परिवार दिवस आयोजित किया गया जिला महिला चिकित्सालय सीएमएस डॉक्टर रेनू चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवविवाहित दंपतियों को परिवार नियोजन साधनों की जानकारी माहिया करना है कम उन्हें बताया कि परिवार नियोजन के सही साधनों का उपयोग से महिला और बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहता है जिला परिवार नियोजन व्लॉजिस्टिक प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को लगभग 20 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा अपनी और लगभग 40 महिलाओं ने प्रसव के बाद आईसीडी वी पी ए ऊ सी डी और लगभग 62 महिलाओं ने आयु सीडी लगवाई त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतर भी लगभग 80 महिलाओं ने लगवाया