लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे,अजय अग्रवाल ने एनटीपीसी ऊंचाहार के गोमती गेस्ट हाउस पहुंचे।वहां स्थानीय ठेकेदारों तथा मजदूरों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की, बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल को बताया कि एनटीपीसी पावर स्टेशन से भू प्रभावित क्षेत्र में निवास कर रहे ठेकेदार मजदूर तथा सुपरवाइजरी स्टाफ की संख्या लगभग 5000 है ।इसको एनटीपीसी से काम नहीं दिया जा रहा है । और पिछले 30 वर्षों से चली आ रही लिमिटेड टेंडर प्रक्रिया को बंद कर दिया है।और अब एस्टीमेट के बराबर का टर्नओवर मांगा जा रहा है जो कि किसी भी प्रभावित क्षेत्र के ठेकेदार का नहीं है। और यह उनको हटाने के मकसद से किया गया है। वहीं भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने वहां मौजूद सभी को आश्वासन दिया ।और कहा कि इस संबंध में जल्द ही केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से बात करके समस्या का समाधान कराया जाएगा।