परशदेपुर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज ने यूपीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए डिप्टी जेलर बन गई हैं। उनकी सफलता पर कस्बे में भी खुशी का माहौल है।बस्ती जिले की निवासी निमिषा भारद्वाज ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमटेक किया था। उनका विवाह आशुतोष पांडेय हुआ जो पश्चिम बंगाल में फरक्का स्थित एनटीपीसी में सीनियर मैनेजर हैं। उनके पांच वर्ष की बेटी भी है। शादी बाद परिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद वो प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु लगातार परिश्रम कर रही थी। 2019 में उत्तर प्रदेश अवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा उत्तीर्ण कर वो अधिशासी अधिकारी के पद पर चयनित हुई। ट्रेनिंग के बाद 25 मई 2023 को उनको नगर पंचायत परशदेपुर में अधिशासी अधिकारी के पद कर नियुक्ति मिली। पद का निर्वहन करते हुए वो लगातार पढ़ाई में जुटी रही। इसी का परिणाम रहा कि यूपीपीएससी की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और उनका चयन डिप्टी जेलर के पद पर हो गया। निमिषा भारद्वाज ने बताया कि कार्यालय के दायित्वों को निभाने के बाद जितना भी समय मिलता था वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को देते हुए कहा कि आगे पढ़ने के लिए हमेशा उनके पति ने उन्हें उत्साहित किया है।