रायबरेली। दिव्य भव्य नव्य राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कार्यक्रम जिला जेल में आयोजित किया गया। जिसमें कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जेल परिसर में कैदियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान जय जय श्री राम के नारे गुंजायमान होते रहे। कैदियों द्वारा बनाई गई चरण पादुका को भगवान राम के सिंहासन पर भरत के प्रतीक के रूप में रखा गया। इसी तरह महिला व पुरुष कैदियों ने भजन गाकर भगवान राम के वापस लौटने पर जश्न मनाया। जेल अधीक्षक अमिता मिश्रा ने बताया कि एक सौ एक महिला पुरुष बंदियों ने व्रत रखा था। बंदियों द्वारा ही 501 दीए बनाए गए जिसको शाम को प्रज्वलित किया जाएगा। आज का दिन बंदियों के लिए भी ऐतिहासिक दिन माना जाएगा क्योंकि उन्हें जेल में रहते हुए भी सजीव प्रसारण के साथ-साथ पूजा पाठ करने की पूरी स्वतंत्रता दी गई और उनके लिए स्पेशल भोजन की भी व्यवस्था की गई । इस तरह जिला जेल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी प्रकार पूरे जनपद के हर नुक्कड़ चौराहो व मंदिरों पर अनेकानेक कार्यक्रम किए गए। जहां भक्तों ने भंडारे का भी आनंद लिया।