बीजेपी से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सेमरा मजरे उमरन गाँव पहुंचे ,जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की और क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया,जिस पर उन्होंने जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया है।सोमवार की दोपहर बीजेपी से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल सेमरा गाँव पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया, जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में सीपेज की समस्या का हवाला देते हुए मोती की खेती करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रोहनियां ब्लाक में केंद्रीय विद्यालय बनवाये जाने की मांग करते हुए पूर्व सांसद प्रत्याशी को ज्ञापन सौंपा और इसके अलावा एनटीपीसी परियोजना के सीएसआर विभाग पर क्षेत्र के विकास को लेकर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया, एनटीपीसी सीएसआर विभाग से उमरन से गौसपुर तक सड़क निर्माण कराने,खिरोधरपुर सम्पर्क मार्ग से दिक्तन का पुरवा सम्पर्क मार्ग के निर्माण समेत अन्य सड़को के निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा, जिस इलाके में सड़क निर्माण करने की मांग की गई ये क्षेत्र एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित क्षेत्र है, वहीं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर पूर्व सांसद प्रत्याशी ने एनटीपीसी परियोजना के सीएमडी से बात करके तथा केंद्र सरकार के जिम्मेदारों से बात करके जल्द ही उसके निस्तारण का आश्वासन दिया।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह,प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह उर्फ रिंकू,मंडल अध्यक्ष गुड्डू यादव, ग्राम प्रधान संजय कुमार, ग्राम प्रधान अजय कुमार,प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ल बाबा,प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पटेल,प्रधान प्रतिनिधि अक्षय कुमार, प्रधान बुददुलाल,प्रधान प्रतिनिधि रत्नेश सिंह,ग्राम प्रधान धौरहरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।