रायबरेली- भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर डलमऊ में भव्य आयोजन किया गया। राम की आरती एवं गंगा आरती के बाद दीपोत्सव से गंगा घाट जगमग हो गई। सुंदर झालरों से डलमऊ के घाटो को सजाया गया। सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डलमऊ के वीआईपी घाट से लेकर रानी शिवाला घाट ,पटवारी घाट पर 21000 दीपक जलाए गए । सुबह से ही डलमऊ तहसील क्षेत्र में कस्बे के साथ साथ गांव गांव में राम भक्तों के द्वारा जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा जगह जगह राम भक्तो द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों के क्रम में सुन्दरकांड तो कही रामचरितमानस पाठ का आयोजन करते हुए विशाल प्रसाद वितरण का हुआ और पूरा क्षेत्र राम मय बना रहा । डलमऊ कस्बे में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ राम भक्तो के द्वारा भारी लव लश्कर के साथ झांकिया निकालते हुए ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर राम भक्तों ने राम के जयकारों के साथ झांकी निकाली जिस पर राम लक्ष्मण और हनुमान की झांकियां सजाई गई जगह-जगह पर सजी हुई मनमोहक झांकी एवं भंडारों से कस्बा राम मय हो गया । तभी शाम होते ही डलमऊ के वीआईपी घाट पर पहुंचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह और रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल की मौजूदगी में गंगा पूजा के साथ गंगा आरती का कार्यक्रम विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ किया और भक्त दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सुबह से ही स्वास्थ्य शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार विभाग की महिला कर्मचारियों के द्वारा मनमोहक झांकी तैयार की गई एवं दीप जलाए गए तहसील प्रशासन एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों से लगे रहे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, मुख्य विकाश अधिकारी पूजा यादव ,नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ और अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा मौजूद रहे।