बर्फीली हवा के बीच सर्दी के सितम से आम जनमानस अस्त-व्यस्त हो गया है ठंड के कारण जिले में जुकाम बुखार डायरिया के साथ ही सांस की समस्या व सीने में दर्द के मरीज बढ़ गए हैं सांस लेने में दिक्कत होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया है ।इमरजेंसी में पहुंचे 10 से अधिक मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया है,अस्पताल में हार्ट अटैक के समस्या के ज्यादा मरीज पहुंचे हैं ठंड व कोहरा अधिक होने के कारण मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बसैया खेड़ा गांव के रहने वाले शिव प्रकाश अमवा गांव के रहने वाले महादेव और लोहानीपुर के रहने वाले नसीम अहमद को सांस लेने और सीने में दर्द की समस्या होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तीनों मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा बुखार की वजह से ज्यादा लोग परेशान नजर आ रहे हैं वही डॉक्टर ने सलाह दी है कि ठंड से लोग बचे जरूरत होने पर ही घर से निकले नहीं तो अपने घरों पर ही रहे।