रायबरेली । रायबरेली की इंडियन टेलिफोन इंडस्ट्रीज इकाई के कर्मियों को वेतन, प्रोविडेंट फंड, दवाइयां, चिकित्सा सुविधा, पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी तथा नवीनतम तकनीक के कार्य उपलब्ध कराने के संबंध में आईटीआई कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सी एम सिंह के नेतृत्व में रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री श्री दिलीप यादव से मिला तथा इस बाबत उन्हें एक ज्ञापन दिया । इस संबंध में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मसले पर दिल्ली जाकर केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे तथा आईटीआई कर्मियों की समस्याओं का जल्द निराकरण करवाएंगे । अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि आईटीआई कर्मियों को महीनों से वेतन न दिया जाना उनके मूलभूत अधिकार का हनन है और प्रत्येक व्यक्ति को उसका वेतन महीने की पहली तारीख को मिल जाना चाहिए नहीं तो उनके ऊपर आश्रित अनेक व्यक्तियों को कई बार भूखे ही सोना पड़ता है जो कि लोकतंत्र की भावना के विपरीत है । इस अवसर पर बीएमएस के महामंत्री शकील अहमद, उपाध्यक्ष कैलाश नाथ द्विवेदी तथा सूर्य कांत सिंह, मंत्री गीता सोनकर आदि उपस्थित थे।