शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत अन्तर्गत भवानीगढ़ चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय से 40 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए राजधानी लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ भेजा गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही रहे दिवंगत दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया की स्मृति में बीती 14 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में जिला सचिव दिनेश यादव व स्वर्गीय मुन्ना भैया के बेटे समाजसेवी सत्येंद्र सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ से आई सात सदस्यीय टीम ने नेत्र विशेषज्ञ डॉ.मिजानुर इस्लाम के नेतृत्व में शिविर में आए 85 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 45 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया था। जिनमें से 40 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। जिन्हे आपरेशन उपरान्त तीसरे दिन चिकित्सालय की बस द्वारा कांग्रेस कार्यालय पहुंचा दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस जिला सचिव दिनेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिलेश शुक्ला, संजय सिंह, मोहम्मद रईस, महादेव, संतोष द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे। इन्सेट..... दिग्विजय सिंह ने की थी नि:शुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत आज से 15 वर्ष पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया ने दिनेश यादव के साथ मिलकर शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत की थी। जिनके द्वारा आयोजित किए गए शिविरों के माध्यम से हजारों लोगों की आंखों की रोशनी संरक्षित हो सकी। मुन्ना भैया के न रहने पर अब उनके बेटे सत्येंद्र सिंह व जिला सचिव दिनेश यादव मिलकर शिविर का आयोजन करने लगे हैं। जिनका उद्देश्य हर जरूरतमंद की आंखों की रोशनी को संरक्षण प्रदान करना है।