रायबरेली, जिलाधिकारी कार्यालय में कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सरकारी पुस्तकालय हेतु पुस्तकें प्रदान की गई। संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की विगत दिवस में  डीआईओएस ओमकार राणा के आवाहन पर समस्त कोचिंगों के सहयोग से जिसमें से मुख्य रूप से जय गणेश आईएएस के निदेशक एस के त्रिवेदी द्वारा स्वलिखित कंपटीशन की पुस्तकें एवं मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट के निदेशक  राहुल सिंह  द्वारा एन सी ई आर टी की पुस्तकें, मोशन कोटा के निदेशक आलोक सिंह के द्वारा जेई मेन्स व नीट  इत्यादि की लगभग 20000 मूल्य की पुस्तकें पुस्तकालय के बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट की गई। इस अवसर पर डीएम रायबरेली हर्षिता माथुर ने समस्त कोचिंग संचालकों  को धन्यवाद ज्ञापित  किया। इस अवसर पर कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षक आलोक सिंह, दीपेंद्र सिंह,शक्तिधर बाजपेई, सचिव विमलेश सोनकर, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी उमेश श्रीवास्तव संगठन मंत्री हरीश वर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। वित्त विहीन विद्यालय संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व कोषाध्यक्ष एल पी यादव व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।