रायबरेली। जहां सर्द मौसम, ठिठुरती हुई सर्दी, 12 ट्रम्पेचर का तापमान बना रहा वहीं अराजनैतिक मंच पर संपन्न हुये विधान सभा के मुख्य सचेतक, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा आयोजित स्नेह मिलन/ सम्मान समारोह/समरसता भोज में देष प्रदेष व जिले की विभिन्न क्षेत्रों से उमड़ी हुई ख्याति प्राप्त हस्तियां व जिले के ताकतवर लोगों का भारी संख्या में इक्ट्ठा होना सर्दी के मौसम को एक नई चर्चा की गर्मी में परिवर्तित कर दिया,   जहां अपने स्वागत भाषण में ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पाण्डेय मुख्य सचेतक विधान मंडल दल ने अपने आत्मिक उद्बोधन में राजनीति के इस सफर तक पहंुचने का श्रेय रायबरेली के और ऊंचाहार के लोगों को दिया व आभार प्रकट किया वहीं जीवन के अन्तिम सांस तक रायबरेली के लोगों के हर संघर्षांे और सुख-दुख में साथ देने का आष्वासन दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस जनपद के लोगों ने ही मिलकर उनका निर्माण किया है, इसलिए इस जनपद का मेरे ऊपर कर्जा है और जब-जब मौका मिलेगा इस कर्जे को सम्मान, अधिकार, और  विकास के रूप में वापस करने का काम करूंगा ।