रायबरेली। पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह व भाजपा से रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली के मुंशीगंज स्थित एम्स अस्पताल के निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी से भेंट कर एम्स रायबरेली के उच्चीकरण तथा विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर एम्स निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी ने पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें दानवीर महापुरुष की संज्ञा दी तथा कहा कि उनके एक बार आग्रह करते ही सुरेंद्र बहादुर सिंह ने एम्स रायबरेली प्रांगण में, करोड़ों रुपए की लागत लगाकर तीमारदारों के लिए अत्याधुनिक विश्रामालय का निर्माण अपने  पिता स्वर्गीय ठाकुर रतन पाल सिंह के नाम पर शुरू करा दिया। एम्स निदेशक ने बताया कि उन्होंने एम्स रायबरेली के उच्चीकरण एवं विकास हेतु कई प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज रखे हैं तथा प्रदेश सरकार के द्वारा एक सड़क का निर्माण होना है और उन्हें इस विषय पर सहयोग की अपेक्षा है जिस पर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने उनको ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार से सभी प्रस्तावों को पास करवाएंगे जिसमें प्रमुख रूप से चिकित्सकों का हॉस्टल, उनके आवास, 600 बेड से 800 बेड का उच्चीकरण एवं 48 एकड़ जमीन जो  एम्स रायबरेली को उपलब्ध कराई गई है उसमें  एक नए भवन का निर्माण आदि प्रमुख है।  इस चर्चा के दौरान एम्स रायबरेली के उपनिदेशक (प्रशासन) एस. के. सिंह भी उपस्थित रहे।