रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर कीअध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त विद्यालयों के कक्षा 08 से 12 तक के छात्रों व उच्च शिक्षा के छात्र/छात्राओं, स्काउट गाइड, वॉलिंटियर्स, समस्त स्टेक होल्डर विभाग द्वारा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का एक भव्य आयोजन किया जाये जिसमें 500 स्कूली छात्र-छात्राएं सम्मिलित होगें। उन्होंने कहा कि जनपद में एक स्थान पर विशाल कार्य सड़क सुरक्षा के चिन्हों (हेल्मेट, सड़क सुरक्षा मस्कट, ट्रैफिक लाइट, इत्यादि) की स्थायी-कन्वर्टिबिल प्रतिकृति बनायी जाये। मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में रिकार्डिंग एवं फोटो सूट ड्रोन कैमरा द्वारा की जाये