आज तिलक भवन कांग्रेस कार्यालय रायबरेली में हाल ही में संपन्न हुए भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव में परिणाम की घोषणा हो गई है जिसमें प्रदेश जिला और विधानसभा स्तर पर चुनाव हुए थे भारतीय युवा कांग्रेस का चुनाव ऑनलाइन हुआ है जिसमें सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होती हैं डिजिटल ऐप के माध्यम से सदस्य बनाकर उन्हें पार्टी सीधे पार्टी की रीत - नीति और विचारधारा से जोड़ा जा रहा है  घोषित हुए परिणाम में जिलाध्यक्ष और विधानसभा पद का चुनाव में कुल 42 लोगों ने हिस्सा लिया था जिला अध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशियों ने दावा किया था जिसमें मोहित मौर्य ने सर्वाधिक मत हासिल कर जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं साथ में अभिनव तिवारी आशीष यादव और शालिनी सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई है हुए हैं अंकित तिवारी प्रभात त्रिपाठी और मोहित सिंह महासचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं विधानसभा अध्यक्ष पद पर सभी विधानसभाओं पर कुल 34 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया था जिसमें बछरावां विधानसभा से संदीप कुमार हरचंदपुर विधानसभा से सौरव अवस्थी सरेनी विधानसभा से जीतेंद्र द्विवेदी ऊंचाहार विधानसभा से अतेंद्र सिंह सलोन विधानसभा से आनंद सिंह व सदर विधानसभा रायबरेली से सोहेल खान विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं निवर्तमान जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में चुनाव की प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी होती है जिसमें किसी भी नौजवान को सीधे पार्टी का पदाधिकारी बनने के लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं होती है जो भी युवा प्रतिभावान हैं वह सीधे चुनाव की प्रक्रिया से पार्टी में शीर्ष पद पा सकते हैं उन्होंने बताया कि मैं भी पार्टी में चुनाव व्यवस्था से ही आया हूं ।