रायबरेली, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने  निगोहा के ग्रामसभा,दखिना शेषपुर में  भोले बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रह कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित कराए जाने हेतु खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विकास खंड सतांव के ग्रामसभा कृष्णपुर ताला में मां अन्नपूर्णा फेयर प्राइस शॉप का लोकार्पण किया। इस फेयर प्राइस शॉप के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जाना सम्भव हो सकेगा, उचित दर दुकानों में आवश्यक वस्तुओं के वितरण के साथ-साथ, सी०एस०सी० स्थापना, विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जाने, ई-स्टाम्प तथा 05 किग्रा० के छोटे सिलेण्डरों के बिक्री जैसे अतिरिक्त कार्य भी सम्भव हो सकेंगे।