रायबरेली जनपद के विकास खंड सतांव के ग्रामसभा कृष्णपुर ताला में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तत्वाधान में आयोजित सभा में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उपस्थित जनता-जनार्दन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना,गोल्डन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि आदि के प्रमाण पत्र दिए तथा उपस्थित ग्रामवासियों को मोदी सरकार द्वारा विकास की गारंटी का आश्वासन दिया व पंच प्रण की शपथ दिलायी। भारत वर्ष को विकसित और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया। इसके उपरांत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ऊंचाहार विधानसभा के विकास खंड रोहनिया के ग्रामसभा मिर्जापुर ऐहारी स्थित बूढ़े बाबा मंदिर में साफ सफाई कार्य किया। अपने क्षेत्रवासियों के सेवा के क्रम में विकास खंड रोहनियां और विकास खंड ऊंचाहार में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण में शुरू की गई योजनाओं एवं उनसे हो रहे लाभ के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा किया । उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए