रायबरेली में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर 17 जनवरी को होने वाले विशाल कार्यक्रम को लेकर सिख समुदाय व गुरु सिंह सभा द्वारा शहर में शोभायात्रा निकल गई। आपको बता दे कि आज दिनांक 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरु नानक नगर से सिख समुदाय व गुरु सिंह सभा की अगुवाई में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों से संजी व पालकी में भक्तों के दर्शनार्थ के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर ले जाया गया घोड़ा पालकी में अलग-अलग चार साहिब जाटों व गुरु गोविंद सिंह गुरु नानक देव के चित्रों को सजाया गया वहीं पंज प्यारों के आगे महिलाओं ने झाड़ू लगाकर रास्ते को पानी से पवित्र किया शोभायात्रा में सजाई गई पालकी जब शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी तो शहर वासियों ने नतमस्तक होकर गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया काल गतका ग्रुप के सिखों ने तलवारे चलकर करतब दिखाए एक तलवार योद्धा के रूप में व दूसरी भक्ति के रूप में दर्शीई गई