रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ थाना भदोखर व हरचंदपुर में लोगों की समस्याएं सुनीं। शिकायतें सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराया जाए। जिससे की उन्हें बार-बार थाने में ना आना पड़े। साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के सामने भूमि विवाद, आपसी मारपीट से संबंधित अधिक मामले आए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं का निपटारा करते समय पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मामले की जांच करें। उसके उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाए। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।