*राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम* रायबरेली 12 जनवरी 2024 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरुकता शिविर में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के द्वारा बताया गया कि हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद की जयंती को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते है। यह दिन देश के उन युवाओं को समर्पित किया जाता है, जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते है। जागरुकता शिविर में बताया गया कि भारत देश की ज्यादातर आबादी युवा है और किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं पर ही निर्भर करता है। नई प्रतिभा के आने से देश को ना सिर्फ तरक्की मिलती है, बल्कि देश का विकास भी सही तरह से होता है। युवाओं का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान होता है। उक्त जागरुकता उप प्रधानाचार्य प्रत्यूष श्रीवास्तव, प्रवक्ता दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव, भोलाकांत मिश्रा प्रवक्ता व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। रायबरेली | उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन जिला कारागार, रायबरेली में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार द्वारा की गयी। सचिव द्वारा शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए जिसके लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। समाज में आज भी अशिक्षा के कारण बहुत पिछड़ापन है जिसको दूर करने के लिए शिक्षा की अत्यधिक जरुरत है। सचिव महोदय द्वारा शिविर में बताया गया कि यदि जेल में निरुद्ध किसी बन्दी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जरिये जेल अधीक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र प्रेषित कर सकता है। जिस पर उसे निःशुल्क अधिवक्ता नामित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की विधिक जानकारी के लिए आप जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है जिसमें हर सप्ताह लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल के अधिवक्ता व पराविधिक स्वयं सेवकगण उपस्थित रहते है। जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाँशु रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राज कुमार सिंह, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल योगेश चन्द्र व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।