राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही लोगों के दिमाग में यह बात आ रही है। कि शायद अब राम राज्य आ ही जाएगा । इसमें कम से कम बहन बेटियों की इज्जत तो बची रहेगी । लेकिन जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र में 1 जनवरी 2024 को हुए बलात्कार की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित परिवार दो बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट चुका है। इन सब के बाद भी केवल पीड़ित परिवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन ही दिया जा रहा है। की कार्यवाही अवश्य होगी। मजेदार बात यह है। कि 1 जनवरी से लेकर आज 12 दिन से ऊपर बीतने जा रहे हैं। लेकिन थाने से एक भी सिपाही मौके की जांच करने तक नहीं पहुंचा। बताते चले की दुष्कर्म पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गांव के ही राम सुरेश ने उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था। जिसकी शिकायत करने पर राम सुरेश के घर वालों ने भी घर में घुसकर पति-पत्नी और पीड़िता बेटी को मारा पीटा । यहां तक की दुष्कर्म पीड़िता की मां को एम्स तक में इलाज करना पड़ा । वहां से जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो वहां पर उसे फटकार ही मिली। थाने से कोई न्याय की उम्मीद न मिलने पर परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर 8 जनवरी को अपर पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई । जहां पर उन्होंने थाने भेजकर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन परिवार को दिया था। लेकिन 8 तारीख के बाद भी चार दिन बीत गए और कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर आज पीड़ित परिवार फिर पुलिस अधीक्षक जहां से उसे एक बार फिर थाने भेजा गया है। इस आश्वासन के साथ की तत्काल मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी परिवार का कहना है। कि लगातार यही आश्वासन दिया जा रहा परंतु ना तो मुकदमा ही दर्ज हो रहा है ना ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही हो रही है। जिसके चलते आरोपी लगातार धमकी भी दे रहे हैं।