रायबरेली जिले में ऑपरेशन दृष्टि के तहत गांव और कस्बों को सीसीटीवी से लैस करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिले में डीह थाने की पुलिस चौकी परशदेपुर में क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाने के लिए सीओ सलोन द्वारा क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक कर अपने गांव व कस्बे में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आह्वान किया गया।बैठक में सीओ सलोन वंदना सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि गांव व कस्बों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि कैमरा लगवाने से दोहरा फायदा मिलता है। पहला पुलिस को अपराधों का खुलासा करने में सहायता मिली है। दूसरा कोई किसी को गलत फसाना चाहता है तो उससे बचने में भी सहायता मिलती है। डीह थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने भी सभी ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों से सीसीटीवी लगवाने में सहयोग करने की अपील की।