राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 4 जनवरी तक चल कुष्ठ रोगी खोज अभियान में नए रोगी मिले हैं मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान में लगाई गई थी टीमों ने साडे ₹5 लाख घरों का ग्रहण भ्रमण कर 25 लाख व्यक्तियों की जांच की है इसमें से कुछ नए रोगी मिले हैं जिला कुश्ती अधिकारी डॉक्टर दशरथ यादव ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टेरियम जीवन के संक्रमण से होता है इससे लोग घबराए नहीं स्वास्थ्य विभाग में कुष्ठ रोग के इलाज के लिए पूरे इंतजाम है इसका इलाज मल्टी डॉक्टर थेरेपी से होता है जिसे कुछ भी के लक्षण हो वह तुरंत नजदीक किस प्रकार में पहुंचकर जांच करवा सकते हैं