मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व मामले में कोर्ट में लंबित मामलों को जिले में जल्द से जल्द निपटाया जाए वही इसकी एक बानग आज देखने को मिली है।कई वर्षों से तालाब की जमीन पर काबिज भूमाफिया पर चला आज जिला प्रशासन का डंडा तहसीलदार सदर ने आज जमीन से बेदखल करने के साथ ही करोड़ों रुपए का लगाया जुर्माना मामला सदर तहसील क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज N H30 मार्ग पर सरायं दामू गांव के पास स्थिति पेट्रोल पंप का है, जहां भूमाफिया मो हसनैन पुत्र मोहम्मद हफीज निवासी कहारों का अड्डा शहर कोतवाली ने करोड़ों रुपए कीमत की लगभग पौने दो बीघा तालाब की जमीन पर कूट रचित दस्तावेज तैयार करके अवैध पेट्रोल पंप का निर्माण कर लिया था भूमिया मोहम्मद हसनैन लगभग 17 वर्षों तक जिला प्रशासन को गुमराह करता रहा लेकिन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश के बाद तहसील प्रशासन एक्शन मोड में आ गया इसके बाद मोहम्मद हसनैन के द्वारा करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर बनाए गए पेट्रोल पंप को अवैध घोषित करते हुए 17 वर्षों से इस्तेमाल की जा रही तालाब की जमीन पर 2 करोड़ 8 लाख 1200 रुपए का अर्थ दंड लगाते हुए जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया भू माफिया हसनैन के ऊपर हुई कार्रवाई से जिले के भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया गया है।वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि अभी एक बे दखली की कार्यवाही सदर तहसीलदार द्वारा की गई है जो एक पैट्रोल पम्प तालाब की जमीन पर बना रहा था जो 17 साल से काबिज था जिसके ऊपर दो करोड़ से ज़्यदा का जुर्माना व बे दखली की कार्यवाही की गयी है।