रायबरेली। गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए लालगंज के बेचू का पुरवा मजरे कुम्हरौड़ा गांव निवासी समाजसेवी योगेंद्र सिंह ने कुम्हरौड़ा सहित चौन का पूरवा, सुरजीपुर, नरपति का पूरवा, बेचू का पुरवा महेश नगर आदि कई गांवो में घर-घर जाकर लगभग 2हजार कंबल और 3सौ लोईया वितरित किया है। लालगंज ब्लाक के अन्तर्गत कुम्हरौड़ा ग्रामसभा निवासी योगेंद्र सिह की समाज सेवा में अहम भूमिका रहती है तथा गरीबों की सेवा के लिए उनके घर के कपाट हमेशा खुले रहते है जिससे वे गांव सभा की जनता के लिए रहनुमा बनकर उभरे हैं।  ग्रामीणों की माने तो योगेंद्र सिंह सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है। जहां लोग अपने दरवाजे पर भीड़ जुटा कर कंबल बांटते हैं वही योगेंद्र सिंह ने बिना किसी ताम-झाम के घर-घर जाकर कंबल वितरण का सराहनीय कार्य किया है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी ने बताया कि पहली बार किसी व्यक्ति ने घर-घर जाकर कंबल वितरण किया है ।निश्चित रूप से योगेंद्र सिंह का कार्य बहुत ही सराहनीय है। वही योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुझे अपने गांव के लोगो से अत्यधिक प्रेम है जिनकी सेवा करने में मुझे सुख की अनुभूति होती है। मेरे दरवाजे गरीबों के खुले रहते है जिनके आशीर्वाद से जनसेवा का अवसर मिल रहा है। इस पुनीत कार्य में किशोर सिंह ,रामप्रताप सिंह एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।