रायबरेली । उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शहीद श्रद्धांजलि दिवस पर मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि इसी स्मारक स्थल को मिनी जलियांवाला बाग भी कहा जाता है। अंग्रेजों ने यहां पर निहत्थे किसानों और आमजन पर गोलियां चलाई थी जिनकी याद में यह स्मारक स्थल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग ज्ञात और अज्ञात सभी शहीदों को आज के दिन याद कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। हमारी आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि हमारे पुरखों ने हमारे लिए कितना बलिदान दिया। इस अवसर पर उधानमंत्री ने स्मारक प्रांगण में पौधारोपण भी किया। उन्होंने भारत माता मंदिर जाकर को पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर प्राधिकरण सचिव पूजा मिश्रा अतिरिक्त विकास प्राधिकरण के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।