रायबरेली वित्त विहीन विद्यालय संगठन एवं सीएफआई रायबरेली उत्तर प्रदेश द्वारा नव वर्ष के अवसर पर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित रायबरेली वित्तविहीन विद्यालय संगठन एवं सीएफआई के संयुक्त तत्वाधान में रायबरेली स्थित होटल दीप पैलेस में जिले स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दोनों संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान एवं विक्रम सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर श्रीमती प्रियंका सिंह एवं एफडीडीआई संस्थान फुरसतगंज के प्रभारी वरुण गुप्ता जी के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रियंका सिंह ने कहा कि ऐसी परीक्षाओं से बच्चों में बौद्धिक एवं ज्ञानार्जन की क्षमता विकसित होती है। समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं होती रहनी चाहिए। संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने संगठन के महत्व को बताया एवं आए हुए सभी विद्यालय प्रबंधको एवं अभिभावकों का सादर आभार व्यक्त किया। सीएफआई के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में कोचिगों की भूमिका एवं योगदान को बताते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन कोषाध्यक्ष एल पी यादव एवं जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी सूरज यादव ने किया। कार्यक्रम में गीत एवं संगीत के माध्यम से सुरेंद्र मौर्य एवं खगेश कुमार ने संगठन के बारे में बताया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से दीपेंद्र सिंह, शक्तिधर बाजपेयी ,शशिधर सिंह, अरुणेश त्रिपाठी, कुसुम चंद्र यादव, सुनील पांडेय, भोला प्रसाद द्विवेदी, प्रभाकर पांडेय, सुनील पांडेय,विमलेश सोनकर ,भूपेंद्र सिंह, विनय त्रिपाठी,उमेश श्रीवास्तव,कीर्ति श्रीवास्तव,किरण गुप्ता वी के गुप्ता,हरीश वर्मा विपिन यादवआदि लोगों ने संबोधित करते हुए सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।