रायबरेलीl सेवा ही संकल्प यात्रा के दो दिवसीय आयोजन पर बछरावां विकासखंड पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खंड की बिशनपुर ग्राम सभा में सुंदरकांड पाठ में उपस्थित होकर विकासखंड के अंतर्गत अपनी सेवा ही संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ कियाl यात्रा के प्रथम दिवस पर राज्य मंत्री श्री सिंह ने बिशनपुर ग्राम प्रधान अरुण नारायण के आयोजन पर चौपाल कार्यक्रम के पश्चात उनके निज आवास पर भोजन के साथ रात्रि विश्राम भी कियाl द्वितीय दिवस राज्य मंत्री का काफिला बिशनपुर से यात्रा के अगले गंतव्य के लिए रवाना हुआ जहां रामपुर शेखपुर समोधा में वर्तमान प्रधान गया प्रसाद यादव ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात राज्य मंत्री का काफिला राजामऊ ग्राम सभा की ओर बढ़ा, जहां पर राकेश तिवारी पूर्व प्रधान के द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा चौपाल एवं पदयात्रा का भी आयोजन किया गयाl तत्पश्चात मंत्री जी का काफिला मैनाहार कटरा ग्राम सभा के पूर्व प्रधान लल्लन सिंह के नेतृत्व में उनका स्वागत एवं पदयात्रा की गईl इसके उपरांत राज्य मंत्री का काफिला मदाखेड़ा ग्राम सभा के पूर्व प्रधान रण बहादुर सिंह के आयोजन में हो रही जनसभा पहुंचा, जहां मंत्री जी ने जनसभा को संबोधित किया, इसके उपरांत मंत्री जी का काफिला इचौली, छोटकवा खेड़ा मे स्वागत के पश्चात खालेगांव पहुंचा जहां पूर्व प्रधान शेखपुर समोधा राजेश सिंह के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गयाl तत्पश्चात सरौरा प्रधान पूर्णमासी के नेतृत्व में चौपाल, कृष्ण कुमार प्रधान नीम टीकर के नेतृत्व में पदयात्रा एवं स्वागत के पश्चात टोडरपुर पहुंचा जहां अवध कुमार प्रधान ने उनका स्वागत कियाl तद् उपरांत इस यात्रा का अगला काफिला वरिष्ठ समाजसेवी नितिन मोहन चौधरी के प्रतिष्ठान जिम्मेदार मैरिज लॉन तिलेडा पहुंचा, जहां पर तहरी भोज का आयोजन किया गया थाl तद् उपरांत मंत्री जी का काफिला रानीखेड़ा में पहुंचा जहां ग्राम प्रधान विकास यादव के नेतृत्व में उनका स्वागत एवं बहादुर नगर के ग्राम प्रधान शिवबरन के नेतृत्व में बहादुर नगर में मंत्री जी का स्वागत करने के पश्चात चौपाल का आयोजन किया गयाl तद्उपरांत बछरावां नगर पंचायत के सभासद कुवर वीरभान सिंह के नेतृत्व में बछरावां कस्बे में एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया, जो नहर कोठी शिवगढ़ रोड से बछरावा ब्लॉक तक आयोजित की गईl यात्रा के अंतिम दिवस मंत्री जी ने ब्लॉक सभागार बछरावां में जन शिकायतों का निस्तारण करने के लिए जनपद के सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कीl इस मौके पर जनपद के सभी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य गण, समाजसेवी प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य जन उपस्थित रहेl