रायबरेली शहर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म बदलने के लिए भले ही दो पैदल पुल बने हैं। लेकिन यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते रहते हैं ।अगर बीच के रेल लाइन पर कोई ट्रेन खड़ी है, तो उसके नीचे से भी गुजरते हैं। इस तरह का जोखिम यात्री कम ही उठाते हैं ।लेकिन स्टेशन पर काम करने वाले लोग ही जब ट्रेन के नीचे से गुजर कर प्लेटफार्म बदलते हैं, तो यात्री भी निकलने लगते हैं।