अस्पताल परिसर में खड़ी हुई एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। इस आग से एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी। आग का गुब्बार देखकर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। लोग एंबुलेंस की तरफ भागे लेकिन आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे इसलिए एंबुलेंस कुछ ही समय में जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि हादसे से चंद मिनट पहले ही मरीज को उतार लिया गया था। गुरुवार सुबह सरकारी एंबुलेंस 102 मरीज लेकर लौटी और मरीज उतारने के बाद अस्पताल परिसर में खड़ी थी तभी अचानक उसमें आग लग गई आग की लपटे एंबुलेंस से बाहर निकलने लगी तो आसपास के लोगों ने देखकर शोर मचाया जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया लोग आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन वहां पर एंबुलेंस में लगी आग को बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं थे। कुछ ही समय में एंबुलेंस जलकर खाक हो गई।एंबुलेंस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक नवीन कुमार की मानें तो एक दिन पूर्व ही एंबुलेंस सर्विसिंग होकर वापस आई थी। आग कैसे लगी, इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि एंबुलेंस अधीक्षक कार्यालय के पास में खड़ी थी। जिससे आग लगने की आवास में लगे हुए ऐसी व अन्य जरूरी सामान भी जलकर खाक हो गए जिससे लगभग पचास हजार से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।