रायबरेली शहर के सर्वोदय नगर में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का कार्य जारी है मगर विभाग की लापरवाही के चलते एक तो काफी दिनों से यह कार्य लंबित है और खुदाई के बाद रोड न बनने की वजह से मोहल्ला निवासी घर से बाहर गाड़ी से तो क्या पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं सीवर लाइन बनने के बाद रोड को जस का तस छोड़ दिया गया है अतः थोड़ी सी बारिश से सर्वोदय नगर मोहल्ले में चारों तरफ सड़कों पर कीचड़ ही दिखाई पड़ता है जिस पर साइकिल दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन से लेकर ट्रैक्टर तक नहीं चल पा रहे हैं लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है मोहल्ले वासियों का कहना है कि अगर सीवर लाइन का काम किया जा रहा है तो उसके बाद तुरंत रोड भी बनवा दी जाए क्योंकि सर्वोदय नगर में एक ही आने-जाने का एक ही मार्ग है अतः मोहल्ले वासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है मोहल्ले में एक तो बहुत कम दुकान हैं और जो दुकाने हैं भी उनमें भी बाहर से सामान नहीं आ पा रहा है छोटे बच्चो के विद्यालय वैसे तो बंद है लेकिन पिछले कई दिनों से बसें भी मोहल्ले में नहीं आ रही है।।पढ़ने के लिए के लिए भी बच्चों को 1 से 2 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है ऐसे में मोहल्ले वालों का मोहल्ले में रहना व रोड पर चलना दूभर हो चुका सभी मोहल्लेवासी इस समय बड़ी कठिनाईओं का सामना कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की सुविधा उन्हें नहीं मिल पा रहे हैं लोगों का नौकरी पर जाना या कोई सामान लाना किसी युद्ध से कम नहीं है बच्चे ना तो कोचिंग और विद्यालय जा पा रहे हैं और इस समय यदि कोई बीमार पड़ गया तो उसे अस्पताल पहुंचने में भी नाकों चने चबाने पड़ जाते हैं ऐसी अवस्था में मोहल्ले वासी आखिर अपनी शिकायत लेकर कहां जाएं l