बड़े अस्पतालों की तरह अब जिला अस्पताल में मरीजों के लिए ऑनलाइन पर्चा बनना शुरू होगा। डॉक्टर मोहित कुमार ने प्रशिक्षण देने के साथ ही पर्चा काउंटर नंबर चार पर ऑनलाइन पर्चा बनाने का काम शुरू करने के लिए व्यवस्थाएं कराई ।जिला अस्पताल का क्यूआर कोड भी जारी किया गया है ।लोग अपने मोबाइल पर आभा एप के माध्यम से जिला अस्पताल के क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ ही अपना आधार नंबर डालकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे ।जिला अस्पताल के काउंटर पर एक रुपए जमा करके व पंजीयन नंबर बता कर पर्चा बनवाया जा सकेगा।जिला अस्पताल में सारी सुविधाएं ऑनलाइन करने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही थी,लेकिन अब लोगों को लाईन में कम लग्ना पड़ेगा।और लोग सबसे पहले ऑनलाइन पर्चा बनवा सकेंगे।