स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को सतांव विकास खंड के रौला स्वास्थ्य  उपकेंद्र पर सास - बहू- बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया । परिवार कल्याण सेवाओं को सुदृढ़ीकरण करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतुआ टप्पा क्षेत्र के उपकेंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेंद्र रौला में सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय और संवाद बेहतर कर प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच, उनके व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव लाना है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी एच ओ मीरा गुप्ता एवं एवं एनम सावित्री देवी ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे  डॉ वीरेंद्र सिंह सीएमओ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएचसी जटुवा टप्पा अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार का स्वागत किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सास और बहू के मध्य समन्वय और संवाद बेहतर करना। साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच, उनके व्यवहार और विश्वास में बदलाव लाना है.