बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में नौ दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन भी काशी से पधारे पुरोहित विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा देवी-देवताओ के पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कथा के दूसरे दिन परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वात्मानंद महाराज के श्री मुख से मां सरस्वती एवं विघ्नेश्वर श्री गणेश की  अर्चना के साथ की।श्री राम जन्म के वृतांत के बारे में रोचक जानकारी देते हुए शुभारंभ किया।राम कथा के दूसरे दिन उन्होंने बताया यह जो कथा है हम मानव की निज जीवन की कथा है। भगवान ने हमें बताया है कि जीवन कैसे जीना चाहिए। भगवान में भगवता होते हुए भी मानव शरीर को अपनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहलाए।श्री राम कथा जीवन को भव-तापों को मिटाने वाली है ।