रायबरेली जिले के ऊंचाहार नहर विभाग से बिना अनुमति लिए ही नहर को खोद कर नहर में डाला पाइप। सिंचाई खंड प्रतापगढ़ कुंडा के अभियंता शैलेंद्र कौटाय्रा ने बताया कि बिना एनओसी लिए हुए ही बाई पास रोड बनाने वाले नेशनल हाइवे विभाग के लोगों ने नहर को काटकर लगभग 500 मीटर लंबा पाइप डाल दिया है। जिससे नहर की सफाई करने में काफी दिक्कत आएगी तथा नहर में सिल्ट जम जाने से टेल तक पानी न पहुंचने से किसानों के लिए सिंचाई के लिए काफी असुविधा होगी। जसौली माइनर मे ललई के पूर्वा के पास बाईपास जा रहा है ।बीच मे पड़ रही नहर मे बाईपास निर्माण करने वाले लोगो ने सिचाई विभाग से विना अनुमत लिए नहार मे ह्यूमन पाइप डाल दिया है। जिससे भविष्य में नहर की सफाई नहीं हो सकेगी और टेल् तक पानी नहीं पहुंच पाएगा ।जिससे हजारों किसानों की किसानी, बर्बाद हो जाएगी खेतो में पानी न पहुंचने से पूरे सम्भर , भोपोरा,पूरे करसेनी, पूरे ललई आदि गांव के किसानों को फसल की सिंचाई के लिए परेशानी होगी।किसानो ने नहर मे पाइप डाले जाने का विरोध किया है।किसान महेश यादव , धीरेंद्र कुमार, अजय कुमार राकेश कुमार, श्रवण कुमार, रामेश्वर, काशी यादव, सुरेश जयसवाल सहित किसानों ने कहा है कि नहर में बंबा डाल देने से सिल्ट की सफाई नहीं हो पाएगी जिससे हम सभी किसानों को पानी की काफी दिक्कत हो जाएगी।