एसपी ऑफिस में सिपाही की पत्नी ने न्या न मिलने पर जहरीला पदार्थ खाने की थी धमकी सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही जांच पड़ताल रायबरेली के पुलिस ऑफिस में तैनात एक सिपाही पर गैर जनपद की रहने वाली महिला ने विवाह के बाद उत्पीड़न व साथ न रखने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई न्या न मिलने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी है घटना आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सिपाही राकेश कुमार के उत्पीड़न व अपने साथ न रखने को लेकर लगातार शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्यवाही न होने पर जहरीला पदार्थ लेकर खाने के लिए यहां एसपी कार्यालय पहुंची और आत्महत्या की धमकी दी सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने महिला को कोतवाली ले जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और उसके पास से जहरीला पदार्थ भी बरामद कर लिया है गौर तलब है कि महिला उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद की रहने वाली है जो रायबरेली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के डीसीआरबी में तैनात राकेश कुमार को अपना पति बता रही है बीते दो दिनों पहले एसपी कार्यालय में सिपाही पति राकेश कुमार और महिला के बीच झगड़ा भी हुआ था जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं न्या न मिलने पर आज महिला ने आत्महत्या करने की धमकी दी है जिसको लेकर पुलिस ने महिला को साथ ले जाकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है और महिला को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया है