रायबरेली-राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा लखनऊ प्रयागराज रोड को चौड़ा किया जा रहा है। चौड़ीकरण को लेकर मकानों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है। सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को जमीन का मुआवजा भी दिया जा रहा है। वही कलेक्ट्रेट परिसर में ऐसे बहुत से भू स्वामियों को देखा जा रहा है जो मुआवजे के लिए दौड़ लगा रहे हैं जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जिनकी जमीन सरकार के द्वारा ली गई है उनको समुचित मुआवजा दिया जा रहा है और हमारी टीम भी लगातार ऐसी जगह पर जाकर मुआवजे का आकलन कर रही है और उनकी फाइलों को आगे बढ़ाते हुए मुआवजा दिलाने का काम कर रही हैं। वही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आपके चैनल के माध्यम से मैं लोगों से अनुरोध करूंगा जिन लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है वो लोग मुआवजा ऑफिस में जाकर संपर्क करें अगर कोई परेशानी या कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो मुझसे आकर मिले उनकी समस्याओं का पूरा निदान किया जाएगा।