रायबरेली शहर के रेलवे स्टेशन के निकट रूपमऊ साइडिंग पर खड़ी मालगाड़ी में वैगन को जोड़ने वाली पिन गायब हो गई, घटना से ट्रेनों की संचालन पर असर नहीं पड़ा। मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही आरपीएफ को भी पत्र भेजा गया है। छानबीन चल रही है घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है। जिसे छुपाने का प्रयास किया गया है । स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन का कहना की साइडिंग में किसी भी मालगाड़ी की अनलोडिंग के बाद पूरी तरह जांच कराई जाती है। अगर कोई कमी होती है तो उसे दूर करने के बाद मालगाड़ी रवाना की जाती है,पिन गायब होने से मालगाड़ी या दूसरी ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।