लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तिगना मजरे जगतपुर बिचकौरा में पहले डायरिया के संबंध में सीएससी अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौपी है। शनिवार को डायरिया के दो नए मरीज भर्ती कराए गए। जबकि स्वस्थ होने के बाद 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सीएससी में 19 और गांव में टीम भेज कर 11 मरीज का इलाज किया गया। लालगंज के तिगना गांव में 72 लोग दरिया के चपेट में आ गए थे 21 दिसंबर को 15 मरीज और मिले थे।इसी तरह 16 गंभीर मरीजों को सीएससी में भर्ती कराया गया रात में 6 और मरीज से सिलाई गए थे । 22 दिसंबर को नए मरीज नहीं मिले, इलाज के बाद 30 मरीज ही बचे है। सीएमओ को भेजी गई रिपोर्ट में अधीक्षक डॉक्टर राजेश गौतम ने बताया कि शनिवार को दो नए मरीज मिले पांच मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।