केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार लगातार लोगों को मोटे अनाज के सेवन प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में रायबरेली जिले में दो दिवसीय मिलेट रेसिपी व मिलेट प्रतियोगिता आयोजन शहर के जीआईसी स्कूल के मैदान में आज से शुरू हुआ मिलेट कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कोदो, बाजरा, रागी ज्वार जैसे उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बाल कलाकारों ने झांकियां के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति पेश की वहीं सरकार के द्वारा मोटे अनाज से बनाई गई खाद्य सामग्री को प्रदर्शनी में आए लोगों को मुफ्त वितरित किया गया प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज जहां लोगों की आयु लगातार कम होती जा रही है वहीं शरीर विभिन्न रोगों से ग्रसित होता जा रहा है लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक लोगों को मोटे अनाज के सेवन के प्रति जागरूक किया जा रहा है, मंत्री ने कहा कि पहले के समय में हमारे ऋषि मुनि इन्हीं अनाजों का सेवन करके सैकड़ो वर्षों तक स्वस्थ या निरोगी जीवन जीते थे।