ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने दीनशाह गौरा ब्लाक के सुदामापुर स्थिति दो मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। बिल न मिलने पर चार दवाओ की बिक्री रोक दी। कफ सिरप समेत दो संदिग्ध दवाओ के नमूने भरे गए ।दुकानों में तमाम खामियां मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। ड्रग इंस्पेक्टर ने सबसे पहले सुदामा पर स्थित राकेश मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। यहां फार्मासिस्ट नहीं मिली। नियमित कैश मेमो भी नहीं काटा जा रहा था एक्सपायरी दवाओं के रैंक में अन्य दवाई भी रखी मिली । दो दवाओ के बिल न मिलने पर उनकी बिक्री रोकते हुए, एक दवा का नमूना भरा।यही पर लाइफ केयर फार्मेसी में कैश मेमो कि नहीं मिला। यहां एक्सपायरी दवाई रखने के लिए रैंक नहीं बनाया गया ।दो दवाओ की बिक्री रोकते हुए एक दवा का नमूना भरा गया,ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है