मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के सम्बन्ध में की कार्यशाला महात्मा गांधी सभागार, विकास भवन, रायबरेली में न्यायालय में योजित रिटपीटिशन (सिविल) संख्या 1224-2017 न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे कार्यस्थल पर महिलाओं के लैगिक उत्पीडन निवारण (प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अन्तर्गत गठित स्थानीय एवं आन्तरिक परिवाद समितियों के अध्यक्षों के प्रशिक्षण हेतु मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत शक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष एवं आन्तरिक कमेटी के अध्यक्ष-सदस्य उपस्थित रहे, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पन्नालाल, जिला कार्यकम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये। स्थानीय कमेटी की अध्यक्ष अमिता खुबेले एवं सदस्या मीनू श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की चुप्पी तोडे खुल के बोले सबला परिवार परामर्श केन्द्र की मीनू त्यागी ने अपर्ने उद्बोधन में कहा की महिलाओं को अपने हक की बात स्वयं बोलना चाहिए, साथ ही बताया की किसी महिला कार्मिक को कार्यस्थल पर कोई उत्पीडन करता है, तो वह अपने कार्यालय में गठित आन्तरिक कमेटी में शिकायत दर्ज करायें अन्यथा की स्थिति में जनपद में गठित स्थानीय कमेटी को शिकायत दर्ज करा सकती है। अन्त में प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यशाला का समापन किया गया।