लोकसभा प्रभारी ने की प्रवास योजना की वर्चुअल बैठक लोकसभा प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लोकसभा प्रवास योजना की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश प्रभारी-प्रदेश महामंत्री-प्रभारी काशी क्षेत्र अमर पाल मौर्य रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में वोटर चेतना अभियान में लगे कार्यकर्ताओं की सराहना की और अपेक्षा की, कि आगामी वोटर चेतना अभियान में भूलवश छूट गये मतदाताओं को मतदाता सूची में जरूर शामिल करें। साथ ही चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में भागीदारी बढ़ाने एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को अधिक से अधिक प्राप्त हो के साथ विश्वकर्मा योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों इसके लिए हम सबको प्रयास करना है। बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लोकसभा की ओर से अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य अतिथि की अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में क्लस्टर-34 के प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा, जिला अध्यक्ष बुद्धी लाल पासी, जिला प्रभारी पियूष मिश्रा, लोकसभा संयोजक आर०बी० सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सहित सभी जनप्रतिनिधि, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जनमेजय सिंह, जिला महामंत्री शरद सिंह, जिला मंत्री, ओंकार यादव, विवेक शुक्ला, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अमरेश सिंह मौर्य ने किया।