गरीबों का विकास होने पर भारत बनेगा विकसित राष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी सिंह ने भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए हुए रास्ते पर चलकर गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले गरीब व्यक्ति के लिए योजनाएं लांच की है । सरकार की अधिकतर योजनाएं गांव गरीब के लिए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि अगर गांव गरीब विकसित हो जाएगा तो भारत राष्ट्र विश्व के विकसित राष्ट्रों में शामिल हो जाएगा। वही मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि गांव गरीब को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आज सरकार जनता के दरवाजे खड़ी है। गांव गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन पहुंच रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वैन के द्वारा जनता को संबोधित कर रहे हैं ।साथ ही योजनाओं को बताते हुए लाभ लेने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। भाजपा नेता सुशील शुक्ला ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है ।जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत में विलय कर दिया गया है ।मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के अलग झंडा और निशान को समाप्त कर एक राष्ट्र एक झंडे का संविधान लागू कर दिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।संयोजक दिवाकर मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिए के लोगों को मिल रहा है । जनधन खाते के जरिए सभी को किसान सम्मान निधि उज्जवला गैस की सब्सिडी मिल रही है। इस अवसर पर सरकारी विभागों के अधिकारियों सहित जनता मौजूद रही।